
साहिबगंज:- सरस्वती पूजा को ध्यान में रखते हुए बुधवार दोपहर 3 बजे नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जहां बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ किशोर तिर्की व सीओ बीएन टुडू ने संयुक्त रूप से की। इस दौरान निर्णय लिया गया कि सरस्वती पूजा पर डीजे पूरी तरह से बंद रहेगा। वही जिन पूजा समितियों या डीजे संचालक के द्वारा डीजे बजाया जाएगा उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। वही रात के 10 बजे के बाद किसी भी हाल में कोई भी साउंड सिस्टम बजना नही चाहिए। आगे एसडीपीओ ने कहा कि सभी जगहों पर स्थापित किए गए सरस्वती पूजा की प्रतिमा को शांतिपूर्ण तरीके से 5 फरवरी तक विसर्जन कर लेना है। इस मौके पर नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता सहित कई अन्य शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।
दीपक कुमार केशरी की रिपोर्ट