साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग लड़की का बीते दिनों 14 अक्टूबर 24 को एक आरोपी युवक ने शादी की नियत से अपहरण कर लिया था जहां आरोपी युवक ने नाबालिग लड़की को अपने परिचित तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के केंदुआ निवासी व्यक्ति के घर पर ले जाकर रखा था। उधर नाबालिग लड़की का अपहरण करने के मामले में उसके परिजनों ने मिर्जाचौकी थाना में कांड संख्या 77/24 दर्ज कराई थी जिसके बाद आरोपी युवक व नाबालिग लड़की को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया था। उधर नाबालिग लड़की को भगा ले जाने वाले आरोपी युवक को अपने घर में पनाह देने वाले व्यक्ति अनिल तुरी उर्फ अनिल कुमार को मिर्जाचौकी पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए गुरुवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करवाने के बाद जेल भेज दिया है। इस बात की जानकारी एसआई आफताब अंसारी ने सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करवाने के दौरान दी।
अनिल तुरी उर्फ अनिल कुमार उम्र 50 वर्ष पिता स्व. शिव बालक तुरी सकिन केंदुआ थाना तीन पहाड़।
दीपक कुमार केशरी की रिपोर्ट
