गोरखपुर ब्यूरो —- ब्राह्मण मंच द्वारा गोकुल अतिथि भवन सिविल लाइन गोरखपुर में होली मिलन एवं वैवाहिक परिचय समारोह पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया । आयोजन की शुभारंभ मंच के अध्यक्ष डॉक्टर आलोक पाण्डेय जी द्वारा भगवान परशुराम जी के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात स्वस्तिवाचन पंडित योगेंद्र त्रिपाठी जी व मनीष शुक्ला जी द्वारा किया गया तत्पश्चात सामूहिक रूप से भगवान परशुराम जी की आरती किया गया ।
होली मिलन कार्यक्रम में ब्राह्मण मंच की मातृशक्ति ने फूलों की होली के साथ सनातन संस्कृति का जिवंत प्रस्तुत किया गया । बहार मिश्रा द्वारा देशभक्ति गीत तो अन्तर्राष्ट्रीय भजन गायक राकेश उपाध्याय जी फगुआ पर लोग खुब झुमे । आयोजन में श्रीमती निर्मला मिश्रा,श्रीमती सुमन तिवारी, श्रीमती सविता तिवारी , श्रीमती पुष्प लता मिश्रा द्वारा भगवान कृष्ण और माता राधा रानी की होली के थीम पर नृत्य किया। आयोजन में डॉक्टर आकृति पाण्डेय ने होली गीत पर मनमोहक नृत्य किया। डॉ आलोक मिश्र ने गीत गा कर होली मिलन को यादगार बना दिए।
आयोजन में वैवाहिक परिचय भी हुआ जिसमें बड़ी संख्या में बायोडाटा मंच से पढ़े गए आयोजन का मुख्य आकर्षण का केंद्र अंताक्षरी भी रहा अंताक्षरी में आए हुए सभी सदस्य खूब आनंद लिए तत्पश्चात फूलों की होली खेली गई और एक दूसरे को होली की बधाइयां दी गई। आयोजन का संचालन महामंत्री अमरनाथ मिश्र व संगठन मंत्री राजेश त्रिपाठी जी ने किया। आयोजन में संगठन के उपाध्यक्ष श्री अशोक मिश्रा जी ,जिला प्रभारी प्रणय त्रिपाठी जी श्री योगेंद्र त्रिपाठी जी, संतोष कुमार मणि त्रिपाठी, प्रकाश चन्द्र पांडेय, संजय तिवारी जी, नचिकेता तिवारी जी प्रियंका शुक्ला प्रज्ञा शुक्ला, पुनीता मिश्रा जी रेखा पांडेय, जी आदि बड़ी संख्या में ब्राह्मण मंच सदस्य सपरिवार उपस्थित रहे ।
प्रकाशचंद पाण्डेय की रिपोर्ट

Oplus_16908288