

बरहरवा: प्रखंड सभागार में बुधवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुन्नू मिश्रा ने जन वितरण प्रणाली विक्रेता डीलर के साथ मासिक समीक्षा बैठक की। इस बैठक में बीडीओ सन्नी कुमार दास उपस्थित रहे। उधर बैठक में डीएसओ श्री मिश्रा ने प्रखंड के सभी पंचायत के डीलरों से अनाज वितरण के संबंध में जानकारी ली । इसके साथ ही डीलरों की समस्या से भी अवगत हुए। इस दौरान डीलरों ने डीएसओ को समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि सरकार के निर्देश पर राशन कार्ड के प्रत्येक लाभुकों का ई पोश मशीन से ई केवाईसी का काम चल रहा है जिसमें बहुत सारे लाभुकों का फिंगर अपडेट नहीं हो पा रहा है। आगे डीलरों ने पंचायत स्तरीय कैम्प लगा कर आंख रेटिंग से ई केवाईसी कराने की मांग किया गया जिस पर डीएसओ ने डीलरों को निर्देश दिया गया कि जिस लाभुक का ई पोश मशीन पर फिंगर अपडेट नहीं हो रहा है उसका प्रज्ञा केंद्र में आधार कार्ड अपडेट कराने के वाद ई केवाईसी कराने का निर्देश दिया गया है।
दीपक कुमार केशरी की रिपोर्ट