मॉडल कॉलेज राजमहल में सेमेस्टर 3 परीक्षा 2023 में शामिल सभी छात्र छात्राओं को कॉलेज की ओर से प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ रणजीत कुमार सिंह ने कलम दे कर स्वागत किया।
छात्र छात्रा काफी उत्साह से परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षार्थी ने मॉडल कॉलेज राजमहल के व्यवस्था से काफी खुश थे और बैठने की व्यवस्था, स्वच्छता सफाई आदि का उत्तम व्यवस्था की गई है ।
छात्र-छात्राओं को परीक्षा कक्षा में प्रवेश करने से पहले किसी तरह का कोई भी कागज का टुकड़ा मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स आदि लाना सख्त मना की गई है। साथ ही छात्र छात्राओं को निर्देश दिया गया है कि वे निर्धारित समय से परीक्षा हॉल में प्रवेश करें।
विलंब होने पर परीक्षा से वंचित भी हो सकते हैं ।
परीक्षा किसी कारण से छूटने पर दोबारा परीक्षा नहीं कराई जाएगी ।
प्रथम पाली में भू विज्ञान, भूगोल , समाज शास्त्र, गणित कुल 139 छात्र छात्राओं में से 132
उपस्थित व 7 अनुपस्थित भू विज्ञान 2 ,भूगोल 109, समाज शास्त्र में 15, गणित
और दूसरे पाली हिंदी उर्दू संथाली इकोनॉमिक्स बांग्ला पर्शियन संस्कृत इंडियन विचारधारा गांधियन विचारधारा आदि विषय के 227 में 219 परीक्षार्थी शामिल हुए ।
परीक्षा सदाचार मुक्त सदाचार मुक्त कदाचार मुक्त शांतिपूर्वक पारदर्शिता के साथ संपन्न हुआ छात्र-छात्राओं को निर्देश दिया गया के नोटिस एवं विषय को जरूर एक बार पढ़ ले
। परीक्षा के सफल संचालन में डॉ रमजान अली डॉ अमित कुमार डॉ अरविंद पांडे आनंद कुमार एवं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया वहीं परीक्षा नियंत्रक डॉ विवेक कुमार महतो ने परीक्षा संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। थाना के बाबू सरन मुर्मूASI, पुलिस बल, मजिस्ट्रेट ,
कर्मी मोहन सिंह, सुमित कुमार साह बबलू हेंब्रम करमू महतो प्रकाश महतो श्याम लाल उरांव रहे उपस्थित।
