
सदर ब्लाक के अंतर्गत क्षेत्र के पकड़ी राम्हौली के “स्नेहा सिंह पब्लिक स्कूल” में आज मेघावी छात्रों को स्कूल के प्रबंधक श्री सतीष सिंह के द्वारा प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया और मेडल को पाकर बच्चों में खुशी की लहर देखने को मिली वहीं पूरे स्कूल को टॉप कर प्रतीक वर्मा ने स्कूल का नाम और अपने माता पिता के सम्मान को बढ़ाया।
सेकेंड थर्ड में गोपाल, आंशिक, शालू, अंश यादव, नितिन, साक्षी यादव, दिव्या वर्मा प्रिया यादव रिंकी वर्मा शिवम वर्मा। ऐसे तमाम बच्चो को गोल्ड मेडल और फूल का माला पहनाकर स्वागत किया गया।