उत्तर प्रदेश के योगी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार @Uppolice भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। 23, 24, 25 और 30, 31 अगस्त को 67 जनपदों के 1,174 सेंटर पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है।
अभ्यर्थियों को बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा की शुचिता और पारदर्शिता को कायम रखने के लिए हर परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।
वहीं, सभी केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को निष्क्रिय करने के लिए जैमर भी लगाए जाएंगे।
