महाराजगंज से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी वर्तमान विधायक फरेंदा ने आज सदर ब्लॉक के अंतर्गत दर्जनों गांव का दौरा किया और जनसंपर्क किया जगह-जगह मीटिंग भी की लोगों से मिले और महाराजगंज में 30 साल से पंकज चौधरी के कब्जे को परिवर्तन करने की कसम दिलाई और लोगों से कहां की जो पेड़ 30 सालों में फल नहीं दिया उस पेड़ को अब काट कर दूसरा पेड़ लगाया जाए वीरेंद्र चौधरी ने अपने को महाराजगंज का बेटा बताया और पंकज चौधरी को राहत रूह तेल बेचने के लिए गोरखपुर वापस लौटने को कहा। वीरेंद्र चौधरी के स्वागत में सिंगपुर चौराहे पर पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय गुप्ता उर्फ लल्ला भैया, ग्राम सभा सिंहपुर के ग्राम प्रधान अंबरीश शाही, शाही फर्नीचर के मालिक परीक्षित शाही, दुर्गा प्रसाद वर्मा, राजवंश वर्मा, राजेंद्र चौधरी, वीरबहादुर सिंह आसपास के गांव के सैकड़ो कार्यकर्ता रहे मौजूद।
Check Also
सहकारी समिति पर किसानों का हंगामा, किसानों ने डीएपी ब्लैक का लगाया आरोप।
🔊 पोस्ट को सुनें जनपद कासगंज की सहकारी समिति बिलराम पर किसानों ने डीएपी वितरण …