महाराजगंज: सदर अस्पताल की बात करे तो आज कल स्वास्थ सेवाए बस नाम मात्र की है पैथालोजी विभाग के स्टॉप की अपनी मनमानी है जब चाहते है ब्लड सैंपल लेते है नहीं तो समय से पहले ही बंद कर देते है मरीज और परिजन वापस लौट कर चले जाते है जिससे काफी परेशानियों का सामना करते है मैरिज स्टॉप को कुछ कहने पर दबंगई पर उतारू हो जाते है।
आज जिला अस्पताल में तो हद की सारी सीमाएं वहा के पैथालोजी विभाग के स्टॉप 12 बजे पहले ही बंद कर दिए बोले अब सैंपल नहीं लिया जाएगा समय हो गया और सभी स्टॉप मोबाइल लेकर बैठ गए कोई किसी की बात सुनने को तैयार नहीं हुए तो कुछ लोग CMS से मुलाकात करने गए शिकायत की तो स्टॉप बोले लिखवा कर लाइए तब सैंपल लेंगे।अब यहां किसके आदेश का पालन होता है कौन जिम्मेदार है।
