Oplus_131072 पंजे और साइकिल के सपने टूट गए, पीएम मोदी का विपक्ष पर वार Bharatvarsh Samachar May 18, 2024 अंतराष्ट्रीय, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, भारत, राजनीति Leave a comment 102 Views 🔊 पोस्ट को सुनें कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा ने गुरुवार को सरेनी विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी राहुल गांधी के समर्थन में नुक्कड़ सभाएं की। चौदह मिल में उन्होंने कहा कि तीन महीने से प्रधानमंत्री पूरे चुनाव को हिंदू मुसलमान बनाने की कोशिश कर रहे हैं। जो भी भाषण देते हैं हिंदू मुसलमान बोलते हैं। कल टीवी पर आए तो कहने लगे कि मैंने ऐसा कब कहा। प्रियंका वाड्रा ने कहा कि पूरा देश देख रहा है कि आप रोज-रोज कह रहे हो और एक दिन सुबह उठे और कहने लगे कि मैंने ऐसा कब कहा। अगर मैं ऐसा कहता तो प्रधानमंत्री बनने के लायक नहीं होता। प्रियंका वाड्रा ने कहा कि हो सकता है कि आप समझ गए कि आप लायक नहीं रहे इस पद पर आसीन होने के लिए। प्रधानमंत्री को इतना मालूम होना चाहिए कि देश के सामने जो कह रहा हूं, उससे पीछे न हटूं। महीनों से हिंदू मुसलमान कह रहे हैं अचानक कह रहे कि मैंने तो कभी कहा ही नहीं। मेरे तो घर के आसपास मुसलमान रहते थे हम रोज बिरयानी खाते थे। उन्होंने कहा कि यह सुनकर हम विपक्ष के नेता भी चौंक गए कि यह क्या हो रहा है।