Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / सशक्त युवा से ही बनेगा सशक्त भारत : प्रोफेसर पूनम टंडन

सशक्त युवा से ही बनेगा सशक्त भारत : प्रोफेसर पूनम टंडन


सूचना प्रकाशन एवं जनसंपर्क केंद्र
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय

दिनांक 22/01/2025


जो युवा डिजिटली सशक्त नहीं वह अशक्त : बजरंग बहादुर सिंह


दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कला संकाय में उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन का वितरण किया गया. इस समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने कहा कि देश का भविष्य युवाओं के कंधे पर है और सशक्त युवा ही सशक्त भारत की नींव रख सकता है. दुनिया के पैमाने पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए हमें अपने युवाओं को प्रत्येक दृष्टि से सशक्त करना होगा. निश्चय ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के बीच स्मार्टफोन वितरण की योजना बहुत ही दूरदर्शी है. युवाओं को भी विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है कि हर चीज के दो पक्ष होते हैं हमें हमेशा सकारात्मक पक्षों को दृष्टि में रखना होगा. स्मार्टफोन डिजिटल शिक्षित होने में बड़ी भूमिका निभाता है. इसलिए युवाओं को चाहिए कि वह मात्र मनोरंजन ही नहीं बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में इसका आधिकाधिक प्रयोग करें और सशक्त बनें. उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हर बच्चे को स्मार्टफोन प्राप्त हो सके.

मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पूर्व विधायक एवं विश्वविद्यालय के एल्यूमिनी बजरंग बहादुर सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें परंपरा और आधुनिकता दोनों के तालमेल को बिठाते हुए आगे बढ़ना होगा. विकसित भारत की संकल्पना में भारत का युवा निश्चित रूप से एक तरफ सनातन तो दूसरी तरफ अधुनातन हो रहा है. प्रदेश सरकार स्मार्टफोन के माध्यम से डिजिटल भारत को दुनिया के फलक पर नई मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक गंभीर प्रयास है.

कला संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर राजवंत राव ने स्वागत वक्तव्य देखते हुए कहा कि बदलते हुए समय के साथ युवाओं का प्रशिक्षित होना अत्यंत आवश्यक है. पूरी दुनिया में डिजिटल की धूम मची हुई है, ऐसी स्थिति में वैश्विक कदमताल करने की चाह रखने वाले युवा को डिजिटल सशक्त होना ही पड़ेगा. इस युगीन जरूरत को महसूस करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को स्मार्टफोन प्रदान करना सराहनीय कदम है.

अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर अनुभूति दुबे ने बताया कि कुल 1982 स्मार्टफोन शासन द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत प्राप्त हुए हैं जिनका वितरण आज के कार्यक्रम के साथ ही आरंभ हो गया है. आज कुल 100 छात्रों को स्मार्टफोन का वितरण किया गया. उन्होंने उपस्थित सभी गणमान्य के प्रति आभार प्रकट किया.

रिपोर्ट 

रंजीत कुमार चौरसिया 

गोरखपुर विश्वविद्यालय 

About Bharatvarsh Samachar

भारतवर्ष समाचार राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक मीडिया Natinoal Digital portal youtub chainal      👇👇👇 *यूट्यूब पर लाइव खबरें देखने के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें, खबर व विज्ञापन एवं  चैनल से जुड़ने के लिए संपर्क करें*                             WhatsApp no              9265327713         Mob, 7709661181             👇👇👇      CMD/Editor in chief         आर0के0 त्रिपाठी             Please subscribe my channel        

Check Also

अयोध्या में श्रीरामजन्भूमि मंदिर में 6 अप्रैल को होगा सूर्य तिलक

🔊 पोस्ट को सुनें अयोध्या में श्रीराम लला के जन्म उत्सव की तैयारी जोरो पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow