साहिबगंज, जिला के राजमहल में बुधवार को मॉडल कॉलेज राजमल में प्रथम पाली में इतिहास, राजनीति विज्ञान और मनोविज्ञान विषयों की यूजी तृतीय सेमेस्टर (सत्र 2022-26) की परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
कॉलेज के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बी.एल.एन.एल. वोहरा कॉलेज, राजमहल और मॉडल कॉलेज, राजमहल के कुल 106 परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र मॉडल कॉलेज राजमल में बनाया गया है। परीक्षा में 103 छात्र उपस्थित रहे, जबकि 3 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षा के दौरान परीक्षा अधिनियम नियमों का सख्ती से पालन किया गया, जिससे परीक्षा पूर्ण रूप से नकल मुक्त , शांतिपूर्वक संपन्न हुई।
दीपक कुमार केशरी की रिपोर्ट