मंथन संस्था व दयाल फाउंडेशन के सहयोग से गुरुवार को क्षेत्र के बरमसिया पंचायत अंतर्गत अमरपुर गांव में गर्म स्वेटर वितरण किया गया.कार्यक्रम में बरहरवा आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार,शिक्षक अरविंद पंडित, स्वयंसेवक सलोमी पहाडिन ,संस्था के सीएसडब्ल्यू रंजित कुमार के हाथो से गर्म वस्त्र वितरण किया .संस्था द्वारा 100से अधिक बच्चों को गर्म वस्त्र देकर ठंड से बचाव को लेकर गांव में जानकारी साझा किया.जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा 6माह से 6साल तक बच्चे को उत्थान को लेकर कार्य कर रही है,ताकि सुदूरवर्ती गांव के बच्चे शैक्षाणिक माहौल कि कमी को आगे बढ़ाने का प्रयासत कर रही है.साथ हि साथ बच्चों को अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा मिल सके.वही गांव में मोजूद बच्चो को चॉकलेट देकर उनसे जुड़ी जानकारी ली .मौके आरपीएफ ए एस आई जे के दुबे,कांस्टेबल अनिल कुमार साह, सी एस डब्लू अर्धना मंडल के अलावा अन्य मौजूद थे.
दीपक कुमार केशरी की रिपोर्ट
