राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने कहा कि भगवान राम सबके साथ न्याय करते हैं। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में जिस पार्टी ने भक्ति की और जिसे पूरी शक्ति मिलनी चाहिए थी, उसे अहंकार के कारण भगवान ने 240 पर रोक दिया। हालांकि, सबसे बड़ी पार्टी जरूर बनाए रखा। वहीं, जिनकी भगवान राम के प्रति अश्रद्धा थी, उन्हें दंड दिया, कुल मिलाकर 234 पर रोका और बताया कि तुम सफल नहीं हो सकते। राजस्थान में जयपुर के कनोता में एक समारोह में शामिल होने आए इंद्रेश कुमार ने कहा कि जिन्होंने भगवान राम का विरोध किया, उन्हें भगवान ने बिल्कुल शक्ति नहीं दी। प्रभु का न्याय विचित्र नहीं है, सत्य है, आनंददायक है। अयोध्या में भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह की हार पर इंद्रेश कुमार ने कहा कि उन्होंने जनता पर जुल्म किए थे। भगवान राम ने कहा है कि पांच साल आराम करो, अगली बार देख लेंगे।
Check Also
सहकारी समिति पर किसानों का हंगामा, किसानों ने डीएपी ब्लैक का लगाया आरोप।
🔊 पोस्ट को सुनें जनपद कासगंज की सहकारी समिति बिलराम पर किसानों ने डीएपी वितरण …