
महराजगंज जिले के पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं। जिसमें नगर चौकी प्रभारी समेत 58 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया गया है। पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यह तबादले पुलिस बल में सुधार और सेवा में विविधता लाने के उद्देश्य से किए गए हैं।
तबादलों की सूची मे नगर चौकी प्रभारी वर्तमान नगर चौकी प्रभारी को एक महत्वपूर्ण थाने में तैनाती दी गई है। उनके स्थान पर नए प्रभारी की नियुक्ति की गई है।
जब कि अन्य 56 पुलिसकर्मियों को जिले के विभिन्न थानों और चौकियों में तैनात किया गया है। पुलिस विभाग का कहना है कि इन तबादलों का मुख्य उद्देश्य जिले में कानून व्यवस्था को और मजबूत करना है। इससे पुलिस बल में नई ऊर्जा और कार्यकुशलता का संचार होगा। इन तबादलों के बाद पुलिस विभाग में हलचल मची हुई है। कई पुलिसकर्मी अपनी नई तैनाती को लेकर उत्साहित हैं, वहीं कुछ ने अपने वर्तमान स्थान से विदाई पर मिश्रित भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं। तबादले के लिस्ट में सोनौली चौकी के चर्चित सिपाही का भी नाम आ गया है। जो पिछले दो वर्ष से डेरा डाल कर बैठा था। जिसको लेकर सोनौली नगर के व्यापारियों ने पुलिस कप्तान को बधाई दी है।
बता दे कि महराजगंज जिले में पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण का यह कदम पुलिस बल को नई दिशा देने और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए उठाया गया है। इससे जिले में सुरक्षा और शांति बनाए रखने में मदद मिलेगी.