आगरा के बल्केश्वर (कमला नगर) में आईटीआई के सामने बुधवार की शाम गोलगप्पे के दौने ने बवाल करा दिया। रंगबाजों ने पहले कमला नगर के परिवार के साथ मारपीट की गई। सूचना पर पुलिस पहुंची तो आरोपित उनसे भी भिड़ गए। पुलिस से गुत्थम-गुत्था का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया। दोनों सगे भाई हैं। नशे में थे। आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखा गया है। घटना शाम करीब साढ़े छह बजे की है। आईटीआई कॉलेज के सामने चाट वाला खड़ा होता है। कर्मयोगी एन्क्लेव, कमला नगर निवासी प्रदीप कुमार गर्ग अपने दो बेटों और पत्नी के साथ गोल गप्पे खाने गए थे। प्रदीप कुमार गर्ग का परिवार वहां चाट खा रहा था। एसओ कमला नगर सोविंदर कुमार ने बताया कि गर्ग परिवार ने दौना कूड़ेदान में डाला। बराबर में ही दो युवक खड़े थे। वे नशे में थे। यह कहकर हंगामा करने लगे कि दौना देखकर नहीं फेंक सकता।
Check Also
सहकारी समिति पर किसानों का हंगामा, किसानों ने डीएपी ब्लैक का लगाया आरोप।
🔊 पोस्ट को सुनें जनपद कासगंज की सहकारी समिति बिलराम पर किसानों ने डीएपी वितरण …