
कासगंज
अमितशाह ने चुनावी जनसभा संबोधित की।
एटा लोकसभा के कासगंज में चुनावी जनसभा संबोधित करने पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा,,, उन्होंने सपा कांग्रेस समेत ममता और लालू पर भी निशाना साधा,, कहा कि वोट राम मंदिर बनवाने वालो को दें,, गोली चलवाने वालो को नही,, मोदी जी ने फसल बीमा के अलावा किसान सम्मान निधि और 5 किलो राशन मुफ्त दिया है एक बार फिर सरकार बनी तो 2029 तक राशन मुफ्त देंगे।