केंद्र की राजनीति करेंगे अखिलेश सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अब यूपी छोड़ केंद्र की राजनीति में दखल बढ़ाएंगे। इसके लिए वह यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ेंगे। यहां नेता प्रतिपक्ष का पद उनके चाचा व विधायक शिवपाल यादव या पीडीए के तीन विधायकों रामअचल राजभर, इंद्रजीत सरोज और कमाल अख्तर में से किसी एक को मिल सकता है।अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा देश की तीसरी बड़ी ताकत बन गई है। लोकसभा चुनाव में 33.59 फीसदी वोट हासिल करने के साथ ही उसे 37 सीटें मिली हैं। अखिलेश खुद कन्नौज से भारी मतों से जीतकर लोकसभा पहुंचे हैं।