

जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में हुए आतंकी हमले के विरोध में बजरंग दल कार्यकर्ताओ ने खागा चौक पर इस्लामिक आतंकवाद का पुतला फूका। नगर के बड़े हनुमान मंदिर से विरोध यात्रा निकाली गई जो चौक चौराहे पर इस्लामिक आतंक वाद के पुतला दहन के बाद समाप्त हुई। जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में विगत रविवार (9 जून) को जिस बस पर आतंकियों ने हमला किया, उसमें उत्तर प्रदेश और दिल्ली के तीर्थयात्री सवार थे. बस शिव खोड़ी मंदिर से कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी. इसी दौरान पौनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया. इसकी वजह से बस गहरी खाई में जा गिरी. 53 सीट वाली बस के खाई में गिरने के बाद भी आतंकी करीब 20 मिनट तक उस पर गोलियां बरसाते रहें. इस हमले में 9 लोगों की मौत हुई है, जबकि 33 लोग घायल हुए हैं. इस आतंकवादी घटना का संबंध पाकिस्तान के इस्लामिक संगठन से बताया जा रहा है। आतंकवादियों के इस कायराना कृत्य का बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध तथा निंदा करते हुए उप जिला अधिकारी के माध्यम से माननीय राष्ट्रपति महोदया को ज्ञापन दिया तथा सरकार से आतंकवाद के समूल नाश की मांग की। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला संयोजक बजरंग दल राजू जी भाई साहब जिला मंत्री मनोज सिंह जी जिला धर्म प्रचार प्रचार प्रमुख मनोज तिवारी जी जिला सह धर्म प्रचार प्रमुख ताराचंद पांडे जी जिला सहसंयोजक रोहित दीक्षित राहुल विश्वकर्मा नगर संयोजक बजरंग दल अरविंद सोनी नगर सहसंयोजक बजरंग दाल मनीष सैनी अर्जुन वर्मा सुरेश सिंह, राजा पूत मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद रहे।