Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / अलीगढ / अलीगढ़ जिले में धूमधाम से निकाली गई हनुमान जी की शोभा यात्रा।

अलीगढ़ जिले में धूमधाम से निकाली गई हनुमान जी की शोभा यात्रा।



जिला अलीगढ के गोंडा कस्बा में हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा बड़े धूमधाम से निकाली गई जिसमें सर्वप्रथम साईं मंदिर, पथ वारी मंदिर पर हवन किया गया उसके बाद सुंदरकांड का पाठ किया गया हनुमान जी की शोभा यात्रा के मुख्य अतिथि के धर्मा भैया, मोनू पालीवाल मेला अध्यक्ष , ब्रजेश सिंह थाना प्रभारी , किंग राज विकासखंड प्रभारी, पंकज साईं राम, सुरेन्द्र कुमार अटल, गेंदा प्रधान ने फीता काटकर गोल फोड़ कर हरी झंडी दिखाकर मेला का शुभारंभ किया मेला गोंडा पैठ से प्रारंभ होकर मेन मार्केट, थाना रोड ,बस स्टैंड, इगलास रोड ,अलीगढ़ रोड होते हुए पैठ में समापन हुआ वही काली मां ने मेले में नए ले कर्तव्य दिखाएं और जगह-जगह काली मां व हनुमान जी की पूजा अर्चना कर फूलों की बरसात की जगह जगह भंडारे का आयोजन किया गया मेले में राधा कृष्ण शिव पार्वती अन्य झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया मेले में हनुमान जी की की झांकियां लोगों की मनमोहक हुई उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश सिंह मय फोर्स मौजूद रहे मिलने की व्यवस्था बनवाई इस मौके पर लक्ष्मण गुप्ता, तरूण अटल ,रजत उपाध्याय जिला मंत्री, मोनू पालीवाल, लोकेश भज्जी, घंशु बजरंगी, विशाल चौधरी भाजयुमो, संतोष गुप्ता, कौशलगौतम, नेत्रपालशर्मा, गोलू, अर्जुनवार्ष्णेय, देवा वार्ष्णेय, करन वार्ष्णेय, हिमांशु वार्ष्णेय, सागर, मनोज चौधरी, नीरज चौधरी, डाक्टर सी कुमार गोला, सेमन्त वार्ष्णेय, राहुलगौतम, लालासोनी, दीपक , विनोद गुप्ता, आकाश गुप्ता, सचिन चोटला, घूरे प्रधान,कोमल नेताजी, रवेंद्र नेता, दुर्गेश दरोगा,आदि हजारों लोग उपस्थित रहे।

About Bharatvarsh Samachar

Check Also

सहकारी समिति पर किसानों का हंगामा, किसानों ने डीएपी ब्लैक का लगाया आरोप।

🔊 पोस्ट को सुनें जनपद कासगंज की सहकारी समिति बिलराम पर किसानों ने डीएपी वितरण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow