पौधे लगाते हुए पूर्व प्राचार्य जी
कार्यक्रम के उपरांत पौध रोपण करते सुनील मिश्रा जी प्रमोद पासवान जी
ग्रामीणों को आम के पौधे देते हुए
भारतवर्ष समाचार के संपादक रामकृष्ण त्रिपाठी जी को साल ओढ़ाकर सम्मानित करते पूर्व प्राचार्य जी और दैनिक जागरण के जिला उपाध्यक्ष जीनिस्वार्थम वेलफेयर सोसाइटी गोरखपुर की सराहनीय पहल “एक पेड़ मेरा भी” के अभियान के तहत ग्रामीणों में पौधे वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ और सिसवा नवीन में ग्रामीणों में पौधे भी बांटे गए और मुख्य अतिथि द्वारा आम के पौधे भी लगाए जिसमें श्री सुनील मिश्रा जी( सचिव निस्वार्थम वेलफेयर सोसाइटी) के देख रेख में मुख्य अतिथि के रूप में “श्री रमेंद्र मिश्रा जी” पूर्व प्राचार्य पी जी कॉलेज, श्री विश्व दीपक त्रिपाठी जी (दैनिक जागरण प्रभारी)और साथ में डॉ0 शान्ती शरण मिश्र जी( सिटीजन फोरम मीडिया प्रभारी )ग्राम प्रधान श्री कमलेश वर्मा जी, मंच का संचालन करते श्री शिरोमणि दुबे जी और पर्यावरण प्रहरी के रूप में सेवा दे रहे प्रमोद पासवान जी,विशाल चौधरी जी एवं ग्राम पंचायत सिसवा नवीन के निम्न ग्रामीण में श्री अनूप वर्मा जी,रीना शर्मा जी,दधिबल वर्मा जी,जालंधर गौड़ जी,आदित्य उपाध्याय,ऋषिकेश गौड़,आदर्श गौड़,सोहन आजाद आदि लोग मौजूद रहे।