जनपद कासगंज की सहकारी समिति बिलराम पर किसानों ने डीएपी वितरण में धांधली, व ब्लैक करने का आरोप लगाया है यह आरोप संबद्ध सचिव धर्म सिंह सहयोगी नेतराम सिंह व अध्यक्ष पर वितरण में धांधली एवम डीएपी ब्लैक करने का आरोप लगाया है तथा किसानों ने जब हंगामा शुरू किया तो सचिव और अध्यक्ष भाग निकले समिति पर केवल सहयोगी नेतराम सिंह तथा एक उपनिरीक्षक ही रह गए। किसानों का कहना है कि रात में डीएपी को ब्लैक किया जा रहा है।
Check Also
धान की पराली जलाने पर होगा वार या छूट देगी सरकार
🔊 पोस्ट को सुनें धान कटाई का समय आ गया है किसान चिंतित दिखाई दे …