Oplus_131072 पंजे और साइकिल के सपने टूट गए, पीएम मोदी का विपक्ष पर वार Bharatvarsh Samachar May 18, 2024 दिल्ली, देश, भारत, राजनीति Leave a comment 227 Views पोस्ट को सुनें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फतेहपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता-जनार्दन ने इन 4 चरणों में ही इंडी गठबंधन को चारों खाने चित्त कर दिया है। भानुमति का कुनबा बिखरने लगा है, उसने हथियार डाल दिए हैं। बचे हुए चुनाव में कोई मेहनत भी नहीं करना चाहता। इंडी गठबंधन के कार्यकर्ता पहले से ही निराश थे, अब उन्होंने घर से निकलना ही छोड़ दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि इज्जत बचाने के लिए अब कांग्रेस ने मिशन 50 रखा है। मतलब कैसे भी करके पूरे देश में 50 सीटें मिल जाए, ये कांग्रेस का लक्ष्य है। मोदी ने कहा, ”पंजे और साइकिल के सपने टूट गए – खटाखट…खटाखट। कांग्रेस-सपा अब 4 जून के बाद की कर रही प्लानिंग कि हार का ठीकरा किस पर फोड़ा जाए – खटाखट…खटाखट। और मुझे तो कोई बात रहा था कि विदेश यात्रा का टिकट भी बुक हो गया है – खटाखट…खटाखट।”