सांसद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते पत्रकार
मामला पत्रकारों के साथ मारपीट, गाली-गलौज व दुर्व्यवहार का
साहिबगंज। स्थानीय सर्किट हाउज़ में गुरुवार को पत्रकारों की बैठक हुई। अध्यक्षता अरविंद ठाकुर ने की। बैठक में भागलपुर में पत्रकारों के साथ सांसद अजय मंडल व उनके लोगों की गाली-गलौज व मारपीट की एक स्वर में भर्त्सना करते हुए निंदा प्रस्ताव लिया गया। प्रमोद निरंजन ने कहा कि सुशासन की बात करने वाली सरकार के सांसद ने लोकतंत्र की गरिमा को तार-तार कर दिया है। उनके इस कुकृत पर उन पर और उनके लोगों पर संविधान के प्रावधानों के अनुरूप कार्रवाई होनी चाहिए। अरविंद ठाकुर ने कहा कि सभी पत्रकार, सभी संगठन व जेजेए भागलपुर सांसद की कुकृत की कड़ी निंदा करते हैं। सांसद ने लोकतंत्र पर हमला किया है। उन पर हर हाल में कार्रवाई होनी चाहिए। कहा कि आगे भी पत्रकार एकजुटता के साथ आंदोलन करेंगे। मौके पर राजेंद्र पाठक, रब नवाज़ आलम, चंदन सिंह, सुभाष मोदी, अमित कुमार सिंह, सहेंद्र प्रसाद, संजीव सागर, अरविंद यादव, आलोक, मनीष, दीपक केसरी, नवीन कुमार, गुलज़ार, राजेश, मुकेश मिश्रा, उज्ज्वल सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
दीपक कुमार केशरी की रिपोर्ट
