विद्यालय के नए भवन का उद्घाटन करते विधायक
राजमहल के उधवा प्रखंड क्षेत्र के जोंका के उत्क्रमित प्लस टू उर्दू उच्च विद्यालय के नए भवन का गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने किया. स्कूल प्रबंधन एवं विद्यालय के बच्चों के माध्यम से विधायक का स्वागत किया गया. उद्घाटन के उपरांत उन्होंने ग्रामीण व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहें कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी उच्च स्तरीय शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा. अभिभावकों एवं विद्यालय के शिक्षकों ने विद्यालय की समस्या से भी अवगत कराया. कहा कि विद्यालय में मैदान का समतलीकरण, बैंच डेस्क की आवश्यकता है वहीं परिसर में हाई टेंशन तार है जिससे आए दिन दुर्घटना घटित होने की आशंका बनी रहती है इसलिए उसे हटाने की जरूरत है. अभिभावकों के मांग पर विधायक ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को दूरभाष पर सूचित कर तुरंत निष्पादन का निर्देश दिए हैं
दीपक कुमार केशरी की रिपोर्ट
