तालझारी थाना क्षेत्र के धनबाद भट्ठा की रहने वाली नाबालिग लड़की सुमित्रा कुमारी उम्र 17 वर्ष पिता बोध नारायण मंडल ने मंगलवार को आपसी पारिवारिक विवाद में गुस्से में आकर जहरीला पदार्थ खा ली जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ गई। उधर परिजनों ने आनन फानन में उसे बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल लेकर आए जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. ऋतुराज एवं तबरेज आलम ने उसका फौरन इलाज किया। उधर सदर अस्पताल में इलाज के दौरान स्थिति गंभीर होता देखकर नाबालिग लड़की को बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वही मामले की जानकारी जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र की पुलिस को दे दी गई है।
