सड़क सुरक्षा माह– 2025 के तहत आज साहिबगंज जिले के प्रमुख दुर्घटना संभावित मार्ग एवं ब्लैक स्पॉट प्वाइंट पर सड़क सुरक्षा उपकरण एवं मरम्मती का कार्य किया गया।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 को लेकर साहिबगंज स्थित प्रमुख दुर्घटनाग्रस्त मार्ग एवं ब्लैक स्पॉट पर सहायक अभियंता पथ निर्माण विभाग रामेश्वर मुर्मू, जूनियर इंजीनियर महेश दत्त शुक्ला के साथ साहिबगंज जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह, रोड इंजीनियर एनालिस्ट अनुज पराशर एवं आईटी सहायक राजहंस द्वारा सभी प्रमुख मार्ग का भ्रमण किया गया एवं चिन्हित स्थान पर सड़क सुरक्षा मानक दृष्टि से सड़क सुरक्षा उपकरण जैसे कैट आई, सूचनात्मक साइन बोर्ड, स्पीड लिमिट बोर्ड, स्ट्रीट लाइट, पॉट होल की मरम्मती, रोड बैरियर, शेवरोंन साइन बोर्ड आदि लगाया एवं निर्माण कार्य जारी किया गया। सड़क पर दुर्घटना को कम करने हेतु सड़क सुरक्षा उपकरण साइन बोर्ड आदि लगाया जा रहा है जिससे यातायात करने वालों को सूचना स्पीड लिमिट आदि दिखाई दे जिससे वाहन चालक यातायात नियमों का पालन कर दुर्घटना से बचा जा सकता है।
सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से साहिबगंज जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह– 2025 का आयोजन किया जा रहा है।
दीपक कुमार केशरी की रिपोर्ट