साहिबगंज: पूर्व रेलवे के मालदा रेलमंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता के निर्देश पर मंगलवार दोपहर 2 बजे साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर एरिया ऑफिसर प्रवीण कुमार के नेतृत्व में सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया। जहां इस दौरान ट्रेनों में बिना रेल टिकट लेकर सफर करने वाले रेलयात्रियों की जांच की गई। वही बिना वैध यात्रा टिकट लेकर सफर करने वाले रेलयात्रियों से जुर्माना वसूला गया। इस मौके पर रेलवे मजिस्ट्रेट के अलावे टिकट चेकिंग स्टाफ समेत अन्य आरपीरफ व जीआरपी जवान मौजूद थे।
दीपक केशरी की रिपोर्ट
साहिबगंज, झारखंड
