झारखंड के साहिबगंज जिला से दीपक कुमार केशरी की रिपोर्ट
साहिबगंज: 76 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार की सुबह 9 बजकर पांच मिनट पर सिद्धो कान्हु स्टेडियम मुख्य समारोह स्थल पर उपायुक्त हेमंत सती ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। जहां कार्यक्रम से पहले सिद्धो कान्हु की प्रतिमा पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण किया। इसके बाद जिले के विभिन्न प्लाटून एवं स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा किए गए परेड की सलामी ली।इसके बाद सभी प्लाटूनों ने एक एक कर बारी बारी से परेड करते हुए राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को सलामी दी। जहां विभिन्न विभागों के द्वारा आकर्षक झांकी निकाली गई जिसमें वन प्रमंडल विभाग के द्वारा निकल गई झांकी को जिला प्रशासन के द्वारा प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। वही कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के बैंड पार्टी टीम को प्रथम पुरस्कार एवं जवाहर नवोदय विद्यालय साहिबगंज के छात्राओं को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वही जिले के विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई कर्मियों को उपायुक्त हेमंत सती, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
