पूरी, ओडिशा
सीकेएनकेएच फाउंडेशन के विभागों और समितियों द्वारा आयोजित उड़ान उत्सव कार्यक्रम के ओडिशा चैप्टर का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्य, प्रकृति प्रेमी, संगीत प्रेमी, खिलाड़ी, और नृत्य प्रेमियों को भिन्न भिन्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ संजुक्ता पड़ी, ओडिशा के गंगाधर मेहर यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान विभाग की प्रमुख, शामिल थीं। इसके साथ अतिथियों में संचालक मंडल अध्यक्ष डॉ राघब चंद्र नाथ, फाउंडेशन के शिक्षा व पुस्तक विभाग के निर्देशक प्रीतेश तिवारी, और फाउंडेशन के खेल विभाग के निर्देशक बबलू कुमार सहित अन्य अतिथि गण शामिल थे।
एक बयान में उड़ान उत्सव ओडिशा चैप्टर के महासचिव बबलू कुमार ने कहा कि हम सभी अवॉर्डी को शुभकामनाएं देते है, और उनसे उनके भविष्य में ऐसे ही सामाजिक कार्यों की आशा रखते है।
एक बयान में उड़ान उत्सव कार्यक्रम के प्रोग्राम कोऑर्डिनेर प्रीतेश तिवारी ने मीडिया को बताया कि उड़ान उत्सव एक ऐसा कार्यक्रम है जो सामाजिक कार्य, प्रकृति, संगीत, खेल, और नृत्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए अवॉर्ड प्रदान करता है। यह कार्यक्रम सीकेएनकेएच फाउंडेशन के विभागों और समितियों द्वारा आयोजित किया जाता है और इसका उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित करना है, और हर क्षेत्र में यूवाओ को सक्रिय बनाना है, इस दौरान प्रीतेश तिवारी ने इस प्रोग्राम का सफल आयोजन हेतु ऑर्गनाइजिंग समिति की सदस्यों , सिमरन कुमारी, रणधीर कुमार, अजय कुमार, हरिओम कुमार , अस्मिता चौरसिया, सुदीपा बिस्वास, स्नेहा कुमारी, किशन नाग, आदि को धन्यवाद ज्ञापन किया।
