फर्रुखाबाद कायमगंज जनता इंटर कालेज रशीदाबादतिवारीयन में निर्धन बच्चों को फिर वह छात्र हो या छात्रा सभी को सर्दी से बचने के लिए स्वेटर वितरित किए विधालय प्रबंधक ब बीजेपी के वरिष्ठ नेता डाक्टर विकास शर्मा जी के साथ में रहे विघालय प्रधानाचार्य रचना उमराव जी व ललई के प्रधान होरी लाल मिश्रा मास्टर शिवकुमार मिश्रा सर जी ब तमाम मास्टर स्टाफ उपस्थित रहा और बच्चों का मनोबल बढ़ाने का काम किया ब्यूरो चीफ पी के तिवारी पत्रकार कायमगंज फर्रुखाबाद।
पीके तिवारी की रिपोर्ट कायमगंज
