
कार्यालय अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद, क्षेत्रीय कार्यालय, गोरखपुर द्वारा हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट की परिषदीय परीक्षा 2025 के दृष्टिगत छात्र/छात्राओं की विषयगत समस्याओं, परीक्षा के भय/जिज्ञासा/तनाव आदि के कारण उत्पन्न समायोजनात्मक कठिनाई के समाधान हेतु हेल्पडेस्क का संचालन किया जा रहा है जिसमें कोई भी छात्र/छात्रा प्रातः 11:00 am से 4:00 pm के मध्य फोन अथवा ईमेल द्वारा परीक्षा समाप्त होने की तिथि तक दूरभाष नम्बर 0551-2205271 / 6394717234 तथा ईमेल एड्रेस upmsprogkp@gmail.com पर सम्पर्क कर उचित समाधान प्राप्त कर सकते है।