बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच ने स्पेशल मकोका कोर्ट में सोमवार को आरोप पत्र दाखिल किया.
इसमें कहा गया कि गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई ने अपने संगठित अपराध सिंडिकेट के जरिए डर का माहौल बनाने के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया.
मामले में 26 गिरफ्तार आरोपियों और जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई सहित तीन वांछित व्यक्तियों के खिलाफ एक विशेष अदालत में लगभग 4,590 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया गया है.
आरोप पत्र के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई ने डर का माहौल कायम करने और दबदबा स्थापित करने के इरादे से सिद्दीकी की हत्या की.
