फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) की चर्चा बड़ी तेजी से चल रही है। फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई ने हर किसी को सरप्राइज किया है। लेकिन इस बीच टीवी सीरियल महाभारत (Mahabharat) में भीष्म पितामह का किरदार निभाने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना ने कल्कि की कहानी पर सवाल उठाए हैं और मूवी में अमिताभ बच्चन के अश्वत्थामा वाले किरदार पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
कल्कि 2898 एडी फिल्म पर भड़के मुकेश खन्ना
फिल्म में अश्वत्थामा को रोल को लेकर उठाए सवाल
बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है कल्कि…
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और प्रभास स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी इस वक्त सिनेमाघरों में जारी है। फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट की कमाल की एक्टिंग की दम पर रिलीज के महज 6 दिन में ही कल्कि सफलता के शिखर पर पहुंच गई है। बॉक्स ऑफिस पर भी इस मूवी का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। लेकिन इस बीच कल्कि की कहानी पर अभिनेता मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने तंज कसा है।
कल्कि को लेकर बोले मुकेश खन्ना
निर्देशक नाग अश्विन की कल्कि 2898 एडी एक माइथोलॉजिकल और साइंस फिक्शन मूवी है। इस फिल्म का जादू फिलहाल फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। हाल ही में मुकेश खन्ना ने अपने भीष्म इंटरनेशनल ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर कल्कि को लेकर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा है-
कल्कि जैसी एक बड़ी और अच्छी फिल्म में महाभारत के तथ्यों को अपने हिसाब से तोड़ मरोड़ कर पेश करना कितना सही है। अश्वत्थामा के माथे की मणि को पांडव अर्जुन और भीम ने निकाली थी और अपनी पत्नी द्रौपदी की लाकर दी। जिसकी वजह ये थी कि उसने ने रात के अंधेरे में पांडवों के खेमे में घुसकर द्रौपदी के पांच पुत्रों को मार डाला था। फिर वो मणि वापस अश्वत्थामा के पास कैसे आ गई। फिल्म में इस तरह के और भी कई गलत तथ्य दर्शाए गए हैं। आखिरकार फिल्ममेकर ऐसा दुस्साहस क्यों करते हैं। क्या फिल्म की कहानी के लिए उनके पास सिर्फ हिंदू ग्रंथ ही बाकी रह गए हैं।
महाभारत में मुकेश खन्ना का था अहम किरदार
बी आर चोपड़ा की महाभारत में मुकेश खन्ना ने भीष्म पितामह का अहम किरदार निभाया था। आज भी उन्हें इस रोल के लिए जाना जाता है। ऐसे में कल्कि 2898 एडी की कहानी पर सवाल उठाकर वह सुर्खियों में आ गए हैं।
