मेरे देश के नमक हराम ठेकेदारों को जो भी जनता कहे वो सब कम है हम ये सब इस लिए कह रहे है की अभी छः महीने नहीं हुए सड़क बने और पहली ही बारिश में बहा ले गई अब नौबत ये आई है की रास्ता बंद होने वाला है। आखिर इस कार्य का कौन जिम्मेदार है नेता,मंत्री या भ्रष्ट अधिकारी आखिर कौन सह देता है ऐसे ठेकेदारों को लाइसेंस कौन देता है क्या सब पैसे का खेल है क्या पैसे पर बिक रहे हैं मंत्री या अधिकारी । बता दें कि दो किमी0 के दायरे में दो पुल गिरने वाले है रास्ता बंद होने वाला है ये सड़क पकड़ी खुटहा मार्ग से लिंक रोड सिंहपुर गोपी कांध से होकर महाराजगंज से फरेंदा बाईपास को जोड़ने वाली है जो की ये भी बंद होने वाली है एक रास्ता पहले से ही बन्द हो गया है जो पकड़ी खुटहा मार्ग पर बलिया पुल है।
Check Also
सहकारी समिति पर किसानों का हंगामा, किसानों ने डीएपी ब्लैक का लगाया आरोप।
🔊 पोस्ट को सुनें जनपद कासगंज की सहकारी समिति बिलराम पर किसानों ने डीएपी वितरण …