कौडीराम…बांसगांव क्षेत्र के गोड़ सरी में शनिवार को चलती बाइक पर पेड़ की डाल गिरने से युवक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बांसगांव थाना क्षेत्र के लाही डा ड़ी निवासी प्रिंस (18) पुत्र स्व रमेश प्रसाद कौड़ीराम की एक लाइब्रेरी में रोजाना पढ़ने आता था।शनिवार की शाम करीब 2 बजे वह अपने साथी अमन (19) के साथ बाइक से घर जा रहा था। अमन बाइक चला रहा था और प्रिंस पीछे बैठा था। गोदसारी गांव के सामने अचानक चलती बाइक पर एक पेड़ की मोटी डाल टूटकर गिर गई। घटना के प्रिंस की मौके पर ही मौत हो गई। अमन को मामूली चोटें आई। सूचना पर तहसीलदार बांसगांव नरेंद्र कुमार, लेखपाल मुकेश कुमार भी पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मिलकर हर संभव सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया।
प्रकाशचंद्र पांडेय
ब्यूरो चीफ
गोरखपुर