डीजीपी ने फील्ड के जिम्मेदार अधिकारियों को संदेश भेजा है कि प्रशासनिक अधिकारीयों की गाड़ी नहीं चेक की जाएगी। उनकी गाड़ी से हूटर, सायरन, फ्लैशलाइट नहीं उतारी जाएगी।
भारतवर्ष समाचार पर पुलिस और प्रशासन की आपसी कलह सड़क पर साफ दिख रही थी। टारगेट करके प्रशासन के अधिकारियों की सड़क पर बेइज्जत किया जा रहा था। उनकी गाड़ी को घेरकर बत्ती हूटर उतारे गए। वीडियो वायरल करवाया अलग से।
मुख्यमंत्री का आदेश था कि अवैध रूप से जो फ्लैशर बत्ती हूटर इस्तेमाल कर रहे हो उन पर एक्शन हो लेकिन यूपी में अलग किस्म का कलह है। यहां सीएम के आदेश की आड़ में पर्सनेल स्कोर सेटल किए जाने लगे। जहां कमजोर DM थे उनके मातहत बेइज्जत हो गए। जहां टाइट डीएम थे वो अपने कप्तानों पर चढ़ बैठे।
Home / BREAKING NEWS / हूटर और फ्लैशलाइट को लेकर प्रशासन और पुलिस के बीच चल रहा सड़क छाप विवाद निपटा
Check Also
सहकारी समिति पर किसानों का हंगामा, किसानों ने डीएपी ब्लैक का लगाया आरोप।
🔊 पोस्ट को सुनें जनपद कासगंज की सहकारी समिति बिलराम पर किसानों ने डीएपी वितरण …