मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वीआइपी कल्चर को लेकर कड़ी नाराजगी जताने के बाद पुलिस ने अनाधिकृत रूप से वाहनों पर लगीं लाल-नीली बत्ती, हूटर व प्रेशर हार्न उतरवाने की कार्रवाई तेज की है। खासकर बड़े शहरों में यातायात पुलिस ने हूटर व प्रेशर हार्न लगे वाहनों की चेकिंग बढ़ाई है। 11 जून से शुरू किए गए अभियान के तहत यातायात पुलिस ने गुरुवार तक प्रदेश में 5280 वाहनों से लाल-नीली बत्ती, हूटर व प्रेशर हार्न उतरवाए और ऐसे वाहनों का चालान किया। एडीजी यातायात बीडी पाल्सन के अनुसार इनमें सर्वाधिक 1400 से अधिक ऐसे वाहनों के विरुद्ध गौतमबुद्धनगर में कार्रवाई की गई। यातायात पुलिस ने ऐसे निजी वाहनों के विरुद्ध भी कार्रवाई शुरू की है, जिनमें पुलिस का लोगो (कलर) लगा है अथवा उत्तर प्रदेश शासन व भारत सरकार लिखा है।
Home / BREAKING NEWS / यूपी में VIP कल्चर के खिलाफ चला सीएम योगी का हंटर, पुलिस ने उतरवाईं 5280 लाल-नीली बत्ती
Check Also
सहकारी समिति पर किसानों का हंगामा, किसानों ने डीएपी ब्लैक का लगाया आरोप।
🔊 पोस्ट को सुनें जनपद कासगंज की सहकारी समिति बिलराम पर किसानों ने डीएपी वितरण …