
सम्मानित क्रांतिकारी साथियों कल दिनांक 7 म्ई 2024 दिन मंगलवार समय दिन के 11:00 बजे महाराजगंज जनपद के पूर्व सांसद एवं अध्यक्ष पूर्वांचल किसान यूनियन माननीय कुंवर अखिलेश सिंह जी के नौतनवा नगर स्थित कुंवर आवास पर पूर्वांचल किसान यूनियन के कोर कमेटी के सम्मानित सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक किसानों के हित में बुलाई गई है जिसमें लोकसभा चुनाव 2024 संसदीय क्षेत्र 63 महाराजगंज में पूर्वांचल किसान यूनियन की क्या भूमिका होगी इस पर वृहद चर्चा की जाएगी साथ ही साथ लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी को लेकर भी विचार विमर्श कर निर्णय लिया जाएगा जिसमें आप सम्मानित साथियों की उपस्थिति अति अनिवार्य एवं प्रार्थनिय है समय से नौतनवा स्थित कुंवर आवास पर पहुंचने की कृपा करें ।