जनपद के सदर कोतवाली थाना अंतर्गत स्थित स्वर्गीय राजमणि गब्बू महात्मा बुद्ध इंटर कॉलेज बरवा फहीम खुटहा बाजार महाराजगंज में यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम में सबसे ज्यादा अंक प्रकार विद्यालय परिवार का नाम रोशन करने वाले छात्रों एवं छात्राओं को विद्यालय परिवार द्वारा फूल माला और मेडल पहना कर सम्मानित किया गया।
पुरस्कार से सम्मानित मेधावी छात्र विद्यालय परिवार के अध्यापक गण माता-पिता एवं सगे संबंधियों को सफल होने का श्रेय दिया और आगे भी इसी प्रकार कॉलेज में नाम रोशन करने का जज्बा दिखा। विद्यालय में बैठे अन्य छात्र भी सम्मानित होता देख अपने आप को आने वाले समय में कड़ी मेहनत कर नाम रोशन करने का संकल्प लिया।
विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले आनंद मोहन मिश्रा से बातचीत करके पता लगा की अभी का नंबर लाने में अध्यापकों का काफी सहयोग रहा।
विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले अफरोज खान ने बताया की क्षेत्र के अन्य विद्यालयों की अपेक्षा इस विद्यालय के अध्यापक छात्रों से काफी तालमेल रखते हैं और इसी क्रम में तीसरे और चौथे स्थान पर पूजा और मधु पटेल ने भी विद्यालय और विद्यालय के अध्यापको की खूब सराहना की।
यूपी बोर्ड हाई स्कूल में सर्वाधिक अंक पाने वाली स्मिता पांडे दूसरे नंबर पर कनकलता चौरसिया और तीसरे नंबर पर सोनम चौथे नंबर पर अच्छे लाल रहे।
सभी सम्मानित छात्रों में छात्राओं अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए उप प्रधानाचार्य श्री सतीश चंद्र मिश्र
ने बच्चों और को प्रत्येक वर्ष इसी प्रकार अधिक से अधिक संख्या में और भी अंक लाने का आग्रह किया। इस सम्मान समारोह में उपस्थित रहे विद्यालय के प्रबंधक विनय कुमार चौरसिया जी, प्रधानाचार्य श्याम नारायण वर्मा जी, विद्यालय के लिपिक संतोष कुमार चौरसिया जी, यशोदा चौरसिया जी, श्रीकांत चौरसिया जी, राम भवन वर्मा जी, बीरबल प्रसाद जी, जियाउद्दीन जी, बसंत गुप्ता जी, राजकुमार, राधेश्याम पांडे जी, एवं पल्टू वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
Check Also
सहकारी समिति पर किसानों का हंगामा, किसानों ने डीएपी ब्लैक का लगाया आरोप।
🔊 पोस्ट को सुनें जनपद कासगंज की सहकारी समिति बिलराम पर किसानों ने डीएपी वितरण …