प्रयागराज समर्थ किसान पार्टी ने पत्रकार अजय पांडे को प्रयागराज 52 से व फूलपुर 51 संसदीय सीट से राजेश त्रिपाठी को अपना उम्मीदवार बनाया है। राष्ट्रीय पार्टियों के उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद अब अन्य पार्टियां भी आनन फानन में अपने उम्मीदवार घोषित कर रही है। वहीं समर्थ किसान पार्टी ने पत्रकार अजय पांडे को प्रयागराज 52 संसदीय सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है ।यहां भाजपा से नीरज त्रिपाठी कांग्रेस से उज्जवल रमण सिंह जैसे दिग्गज मैदान में होने के बाद भी अजय पांडे उत्साह के साथ मैदान में है, उन्होंने कहा यह लोकतंत्र है यहां हर आदमी को चुनाव लड़ने का अधिकार है हारना जीतना अलग बात है।अब दिग्गज उम्मीदवारों के बीच समर्थ किसान पार्टी के उम्मीदवार किस तरीके से चुनाव को प्रभावित करेंगे यह यह इनका हौसला ही बताएगा। लेकिन टिकट फाइनल होते ही उनके समर्थकों ने फूल माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस मौके पर समर्थ किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सोनी ने कहा कि चुनाव में नेताओं ने हर बार झूठ बोलकर क्षेत्र वासियों को ठगा है लेकिन जनता इस बार जवाब देने को तैयार खड़ी दिख रही है। जैसे-जैसे चुनावी सर गर्मी बढ़ रही है वैसे-वैसे तमाम राजनीतिक दलों में वास्तविकता से दूर झूठे वादे की आपसी होड़ बढ़ती जा रही है। राजनीतिक दलों की विश्वसनीयता अपने नीचे पायदान पर दम तोड़ रही है उनके प्रति जनता का
विश्वास लगातार तेजी से घटता दिख रहा है। सत्ता प्राप्ति के लिए हर बार झूठ ,छल, कपट, धोखा देकर जनता को ठगा जाता है लेकिन क्षेत्र की जनता इस बड़े नेताओं की बातों पर बिल्कुल भी विश्वास करने को तैयार नहीं दिख रही है क्योंकि लगातार जनता को छला जाता रहा है। ऐसे में क्षेत्र की जनता के विश्वास पर कोई भी बड़ी पार्टी का उम्मीदवार खरा उतरता नहीं दिख रहा है। संसदीय क्षेत्र प्रयागराज 52 से इन दो पंचवर्षीय में सत्ताधारी पार्टी के दो सांसद चुने गए मगर इन 10 सालों में महंगाई आसमान छू रही है रेत माफिया ,भू माफिया, शिक्षा माफिया हावी हैं।विकास के नाम पर जिले में सिर्फ भ्रष्टाचार हो रहा है बेरोजगारी की वजह से लोग पलायन कर रहे हैं परेशान जिले की जनता समर्थ किसान पार्टी की ओर देख रही है। वही प्रयागराज के सभी पांचो विधानसभाओं में तमाम समस्याएं व्याप्त है और समाधान के लिए एक ईमानदार और दृढ़ इच्छा शक्ति वाले सांसद अजय पांडे जैसे जनप्रतिनिधि की जरूरत है।इस अवसर पर समर्थ किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सोनी, फूलपुर 51 समर्थ किसान पार्टी से प्रत्याशी राजेश त्रिपाठी, सुनील पांडे,मनोज पांडे,रिंकू पांडे,ऋषि पांडे,अंशु पांडे,अंबुज पांडे,मनोज बिंद,संदीप शुक्ला,आशीष मिश्रा,मोनू तिवारी,महेंद्र पांडे,ऋषभ द्विवेदी,दिवाकर केसरवानी,पिंटू केसरवानी,संदीप भारतीय , मुखिया भारतीय आदि तमाम क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
Home / उत्तर प्रदेश / समर्थ किसान पार्टी ने पत्रकार अजय पांडे पर जताया भरोसा प्रयागराज 52 से बनाया उम्मीदवार।
Check Also
सहकारी समिति पर किसानों का हंगामा, किसानों ने डीएपी ब्लैक का लगाया आरोप।
🔊 पोस्ट को सुनें जनपद कासगंज की सहकारी समिति बिलराम पर किसानों ने डीएपी वितरण …