महराजगंज लोकसभा 63 के प्रत्यासी पंकज चौधरी ने अपने क्षेत्र पिपरा परसौनी,राजमंदिर कला,केसौली एवं जिगिनिहा में अपने परिवारजनों के साथ संवाद कर भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के आधार पर बीजेपी को वोट देने की और सरकार बनाने का आग्रह किया।
साथ ही, मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने हेतु महराजगंज के एक-एक बूथ पर जोर-शोर से कमल खिलाने हेतु निवेदन किया।