मुख्यमंत्री ने बाबा साहब डॉ0 आंबेडकर की जयन्ती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं लखनऊ : 13 अप्रैल, 2024 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने भारतीय संविधान के शिल्पी, भारतरत्न बाबा साहब डॉ0 बी0आर0 आंबेडकर की जयन्ती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। आज यहां जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बाबा साहब डॉ0 आंबेडकर ने सामाजिक असमानता को दूर करने तथा वंचित वर्गां को सामाजिक न्याय दिलाने के उद्देश्य से भारत के संविधान में अनेक प्राविधान किये। भारतीय संविधान के निर्माण में बाबा साहब डॉ0 आंबेडकर के योगदान के लिए देशवासी सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहेंगे। उन्होंने आजीवन अनुसूचित जाति वर्ग सहित सभी उपेक्षित वर्गां के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के सशक्तीकरण के लिए बाबा साहब डॉ0 आंबेडकर द्वारा किए गये प्रयास हम सभी को प्रेरणा देते रहेंगे। भेदभावरहित एवं समरस समाज का निर्माण ही डॉ0 आंबेडकर के प्रति हम सभी की सच्ची श्रद्धांजलि होगी। ———
About Bharatvarsh Samachar
भारतवर्ष समाचार राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
Natinoal Digital portal youtub chainal
👇👇👇
*यूट्यूब पर लाइव खबरें देखने के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें, खबर व विज्ञापन एवं चैनल से जुड़ने के लिए संपर्क करें*
WhatsApp no
9265327713
Mob, 7709661181
👇👇👇
CMD/Editor in chief
आर0के0 त्रिपाठी
Please subscribe my channel